दीपक दिलदार की फ़िल्म 'दीवाना मैं दीवाना'' की शूटिंग पूरा हुआ जनकपुर नेपाल मैं

 दीपक दिलदार की फ़िल्म 'दीवाना मैं दीवाना'' की शूटिंग पूरा हुआ जनकपुर नेपाल मैं


अपनी गायकी और अभिनय से एक अलग पहचान बना चुके अभिनेता दीपक दिलदार आज किसी परिचय के मोहताज नही है । दीपक  दिलदार निर्मल आर्ट इंटरनेशनल के बैनर तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म 'दीवाना मैं दीवाना' की शूटिंग जनकपुर नेपाल में कर रहे थे जिस का  शूटिंग पूरा हो गया आज  ! निर्देशक अमित श्रीवास्तव के साथ पहलीबार काम कर रहें दीपक बेहद खुश हैं और कहा की यह फिल्म  'दीवाना मैं दीवाना'' दर्शकों को खूब पसंद आएगी क्यों की हम और फिल्म के यूनिट बहुत मेहनत से किये है ।



आपको बता दें कि इस फ़िल्म के निर्माता रजनी श्रीवास्तव - टिंकू वर्मा और निर्देशक अमित श्रीवास्तव हैं। इस फिल्म के लेखक रामचंद्र सिंह है ! फिल्म के सभी गाने एक से बढ़कर एक है ! दीपक दिलदार की कई फिल्मे बनकर तैयार है जो बहुत जल्द प्रदर्शित की जाएगी !

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने