डी•ए•वी• पब्लिक विद्यालय डेराबस्सी का शानदार प्रदर्शन, प्रांशु कुमार ने 99.2% अंक हासिल कर बनाया ट्राई-सिटी टॉपर
![]() |
Pranshu kumar |
डेराबस्सी: डी•ए•वी• पब्लिक स्कूल, डेराबस्सी ने 10वीं कक्षा के ICSE परीक्षा परिणामों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। स्कूल के होनहार छात्र प्रांशु कुमार ने 99.2% अंक प्राप्त कर ट्राई-सिटी टॉपर्स की सूची में अपना नाम दर्ज करवाया है। वहीं, एक अन्य मेधावी छात्र गिरीश मंगल ने 97.4% अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है।
![]() |
Girish mangla |
स्कूल की प्रधानाचार्या सरिता यादव ने जानकारी दी कि इस वर्ष स्कूल का परिणाम 100% रहा। कुल 51 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनमें से 20 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। बाकी अधिकांश विद्यार्थियों ने 75% से ऊपर अंक हासिल किए हैं।
![]() |
Team 90 %+ |
उन्होंने आगे कहा कि यह सफलता छात्रों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के समर्पण और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। स्कूल प्रबंधन ने टॉपर्स और अन्य सफल विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।