मानव सेवा संघ द्वारा डेराबस्सी में श्रावण मासिक भंडारे का आयोजन
"एक छोटी सी पहल, सोच के साथ" के उद्देश्य को लेकर कार्य कर रहे मानव सेवा संघ द्वारा प्रतिमाह समाज सेवा से जुड़े कार्य किए जाते हैं। इस बार श्रावण मास के पावन अवसर पर संघ की ओर से भंडारे का आयोजन श्री राम तलाई, बस स्टैंड डेराबस्सी में किया गया।भंडारे की शुरुआत भोलेनाथ के जयकारों के साथ की गई, क्योंकि सावन माह शिव पूजन का विशेष महत्व रखता है। भंडारे के आयोजन में श्रद्धा और सेवा का अनुपम संगम देखने को मिला।
संघ के प्रबंधक भुवनेश चौहान ने बताया कि मानव सेवा संघ निस्वार्थ भाव से समाज के लिए कार्य कर रहा है और इसके सभी सदस्य फार्मा सेक्टर से जुड़े हुए हैं।
इस अवसर पर ग्रुप के कई सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे जिनमें रवि भारद्वाज, जितेंद्र मिश्रा, परविंदर राणा, रमन कौशल, विपिन कुमार दुरेजा, नितिन जैन, जनक कुमार, सुधीर सेठी, आशीष पंवार, कैलाश, अजय कुमार, राजेश मधवाल, मंजू शर्मा, देवराज, अवनीश कुमार, मृगेश्वर राजपूत, संजू, विशाल राणा, संजीव कौशिक, गिरधर बनवाल, विशंभर दास, राजेश शुक्ला, अंकित कुमार, वासुदेव, विनय, मुनीश ठाकुर आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
संघ का मूल उद्देश्य “नर सेवा ही नारायण सेवा है” को साकार करना है।