गायक प्रीत परमिंदर का गाना ' व्याह दा चूड़ा' रिलीज,

  गायक प्रीत परमिंदर का गाना ' व्याह दा चूड़ा' रिलीज,


 



डेराबस्सी, 


 शादियों के सीजन में गायक प्रीत परमिंदर का व्याह दा चूड़ा गीत हुआ रिलीज आजकल शादियों का सीजन पूरे जोर पर है जहां लोग इन शादियों के कार्यक्रम में में व्यस्त हैं वहीं डेरा बस्सी शहर के गायक प्रीत बोलता हूं परमिंदर ने अपना नया गीत मार्केट में लॉन्च किया है l गाना  स्टार फिल्म एंड प्रोडक्शन द्वारा फोटो फिट म्यूजिक कंपनी से यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया। जिसमें वॄद्धी सैनी ने भी आवाज़ दिया है। के होटल ब्लू सैफायर पर गाने का रिलीज कार्यक्रम रखा गया जहां जीरकपुर नगर कौंसिल प्रधान उदयवीर ढिल्लों एवं डेराबस्सी कौंसिल प्रधान रणजीत रेड्डी ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत करते गाने का विमोचन किया। 

 स्टार एकेडमी की डायरैक्टर प्रिया ने जानकारी देते बताया कि इस गाने को जगतार ने लिखा है, जिसमें सोनिया वर्मा तथा लव राजपूत ने अभिनय किया है, संगीत दिया है डीसी बास ने तथा अंजलि आस्था ने डायरेक्ट किया है। इसके अलावा राजन देव प्रोजेक्ट मैनेजर, कैमरामैन अली खान, हरमीत कालरा ने एडिटर के तौर पर कार्य किया है।  उन्होंने बताया कि सिंगर परमिंदर डेराबस्सी के भांखरपुर के निवासी हैं जिन्होंने म्यूजिक में एम ए किया हुआ है व इससे पहले भी उनके कई गाने रिलीज हो चुके हैं। इस मौके पार्षद भूपेंद्र शर्मा, पाली ईसापुर, चमन सैनी, बिंदर, विमल चोपड़ा के अलावा कई अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने