श्री राम तलाई पर हनुमान चालीसा पाठ आयोजित
Audio In Hindi
डेरा बस्सी ;श्री हनुमान सेवा संघ द्वारा हर मंगलवार को श्री हनुमान चालीसा जी का पाठ राम तलाई ,बस स्टैंड पर सांय 7 से 8 बजे तक किया जाता है। इस कड़ी में आज लगातार 163वें सप्ताह हनुमान चालीसा, संकटमोचन व भगवान श्री राम और हनुमान जी की आरती का पाठ किया गया। इस दौरान विभिन्न महिला कीर्तन मंडलियों और भजन गायक सुरजीत और संजय द्वारा भजन कीर्तन किया गया।
इस सप्ताह प्रसाद का वितरण आदर्श नगर निवासी नरेंद्र मोहन शर्मा, शिवेंद्र शर्मा और उनके परिवार द्वारा किया गया। नरेंद्र मोहन शर्मा ने स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण वॉलंटरी रिटायरमेंट के बाद सुखी जीवन और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रभुचरणों में अरदास की । इस दौरान श्री हनुमान सेवा संघ के सदस्य मुकेश गांधी ने बताया कि 3 साल से अधिक समय से लगातार चल रहे सप्ताहिक हनुमान चालीसा के पाठ में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। आज के पाठ में श्री हनुमान सेवा संघ के रविंदर बत्रा, टोनी राणा ,शिव कुमार टोनी, जोगा सिंह सैनी ,यादविंदर धीमान, पदम राणा, निर्मल निम्मा, शीशपाल राणा, गुरचरण चौधरी, राकेश उपनेजा, राजवीर राणा, अनिल शर्मा, राजू बत्रा, दिनेश शर्मा, रजनीश शैली, जितेंद्र सिंह, सुशील धीमान, अवनीश त्यागी, भुवनेश चौहान, पंडित भगवती प्रसाद आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान भारी संख्या में भजन कीर्तन का श्रवण करने के लिए श्रद्धालु मौजूद रहे।