कलाकार को मुश्किल अवस्था से कैसे निकला जाए, देश का पहला मंच "आखिर क्यों? "
उत्कर्ष एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन द्वारा आयोजित भारत का पहला ऐसा मंच जिसका नाम आखिर क्यों? है ।
इस मंच का मुख्य उद्देश्य है आने वाली पीढ़ी और वर्तमान में जो कलाकार डांसर या एक्टर बनने की चाह रखते हैं , और उस सफर में मिलने वाली कठिनाइयों को झेलते है , प्रोग्राम का उद्देश्य है की हर कलाकार को उसके है एक सवाल का जवाब मिले और मुश्किल अवस्था को कैसे पार किया जाए , वो सही मार्ग मिले ।
दिनांक 11 सितंबर को प्रोग्राम की शूटिंग मेरठ स्थित द ग्रैंड एलोरा होटल में हुई , जिसमे लोगो को सही राह दिखाने जाने माने एक्टर एंड डांसर फैसल खान आए ।
फैसल खान की निजी जिंदगी की शुरुआत इंडस्ट्री में तब हुई जब उनके पिता ऑटो चलते थे , लेकिन अपने कठोर परिश्रम से उन्होंने सारे हिंदुस्तान का दिल जीता , फैसल खान के मुख्य प्रोग्राम - महाराणा प्रताप , चंद्र गुप्त मौर्य, धर्म योद्धा गरुड़ ।
शूटिंग में डेराबस्सी की महक मखीजा पुत्री कविंदर कुमार ( काले ) इस शो की प्रोड्यूसर होने के साथ शो की संचालक भी है , उनका कहना है , करीब एक साल की मेहनत के बाद , हम इस मंच को लाने में साकार हुए , जिसमे एक आम आर्टिस्ट खुद एक सेलिब्रिटी से आमने सामने सवालों के गुच्छे रख सकता है , अथवा हर चीज का ज्ञान प्राप्त कर अपनी उड़ान अच्छे से भर सकता है ।
महक मखीजा का मुख्य कारण प्रोग्राम को बनाने में ये था की जिन लड़कियों के माता पिता अपनी बच्चियों को फिल्मी व टीवी दुनिया में जाने से रोकते है , वो उनको सपोर्ट करे और उन पर विश्वास कर उनका साथ दे।
आखिर क्यों जल्द ये यूट्यूब के माध्यम से सभी जगह प्रसारित होगा ।