हर ज़रूरी नंबर एक जगह! लायंस क्लब डेराबस्सी की समारिका-2025 हुई लॉन्च"
डेराबस्सी लायंस क्लब द्वारा समारिका -2025 जारी की गई।इस समारिका को लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट के गवर्नर एमजेएफ रविन्द्र सगर द्वारा जारी की गई।इस समारिका में डेराबस्सी के सरकारी हॉस्पिटल्स के सभी अधिकारियों के फ़ोन नंबर ,डेराबस्सी के तक़रीबन सभी प्राइवेट हॉस्पिटल्स के नंबर्स ,ट्राइसिटी के सभी बड़े हॉस्पिटल्स के फ़ोन नंबर्स ,एम्बुलेंस सर्विस के फ़ोन नंबर ,फायर ब्रिगेड के फ़ोन नंबर ,स्टेट गेस्ट हाउस के फ़ोन नंबर,फ्यूनरल वन के फ़ोन नंबर,बॉडी/नेत्रदान सबंधी फ़ोन नंबर,डेराबस्सी तहसील काम्प्लेक्स के ऑफिस के नंबर,स्टाम्प वेंडर ,डीड राइटर, नोटरी के फ़ोन नंबर,सोशल ऑर्गेनाइटेशंस के फ़ोन नंबर,डेराबस्सी म्युनिसिपल कमेटी के ऑफ़िसर्स के फ़ोन नंबर,तहसील/एसडीएम ऑफिस के फ़ोन नंबर,बिजली बोर्ड के अधिकारियों के फ़ोन नंबर,मोहाली एयरपोर्ट से ऑपरेट होने वाली फ्लाइट्स की टाइमिंग संबंधी जानकारी,डेराबस्सी सबडिवीज़न के क़ानूनगो,पटवारी,नंबरदारो के फ़ोन नंबर्स,प्रेस क्लब के प्रेस रिपोर्टर्स के फ़ोन नंबर्स,एफ .ई .जेड .डेराबस्सी की लिस्ट,ट्राइसिटी के सिनेमा हॉल के नंबर,स्टेट गेस्ट हाउस के फ़ोन नंबर,डेराबस्सी के बैंको के फ़ोन नंबर,ट्राइसिटी के रेलवे से संबंधित जानकारी, रोडवेज बसों की जानकारी,चंडीगढ़, मोहाली,पंचकुला के इम्पोर्टेंट हेल्पलाइन फ़ोन नंबर्स आदि बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी इस समारिका में हैं। इस अवसर पर उपस्थित लायंस क्लब के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा आने वाले समय में डेराबस्सी में लोकभलाई के कार्यो को और ज़्यादा करने बारे भी विचार विमर्श किया गया। लायंस क्लब के प्रधान नितिन जिंदल ने इस अवसर पर अपने कार्यकाल दोरान लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा दिए योगदान और स्पेशल तोर पर सभी प्रेस के साथियों का धन्यवाद भी किया।