लायंस क्लब ने दिया जामा मस्जिद को वाटर कूलर
डेराबस्सी : लायंस क्लब डेराबस्सी द्वारा आज अनाज मंडी रोड पर स्थित जामा मस्जिद को एक वाटर कूलर डोनेट किया गया।जानकारी देते हुए लायंस क्लब के उपप्रधान उपेश बंसल ने बताया की गर्मियों में ठंडे पानी की ज़र्रूरतो को देखते हुए लायंस क्लब द्वारा यह वाटर कूलर दिया गया।जामा मस्जिद के इमाम हासिम अब्दुल मलिक ने बताया कि इस मस्जिद में बहुत लोग नवाज़ अदा करने आते हैं विशेषकर शुक्रवार को काफ़ी संख्या में लोग आते हैं।उन्हें ठंडे पानी की जरूरतों को देखते हुए लायंस क्लब द्वारा वाटर कूलर दिया गया।इस अवसर पर जामा मस्जिद के प्रधान काला ख़ान ,चेयरमैन हाजी अनवर ,जनरल सेक्रेटरी अमर अली,कैशियर जमालदीन,शोकत अली,सलीम प्रधान जामा मस्जिद लालरू ने लायंस क्लब का धन्यवाद किया।इस अवसर पर लायंस क्लब के प्रधान नितिन जिंदल आदि उपस्थित थे।