पतंजलि योग संगठन डेराबस्सी ने सूर्य महल पैलेस, मुबारिकपुर में हर्षोल्लास से मनाया ग्यारहवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
डेराबस्सी, 21 जून 2025:
पतंजलि योग संगठन, डेराबस्सी द्वारा ग्यारहवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ सूर्य महल पैलेस, मुबारिकपुर में मनाया गया। यह कार्यक्रम प्रातः 5:00 बजे से 7:00 बजे तक आयोजित हुआ, जिसमें सैकड़ों की संख्या में योग प्रेमी शामिल हुए।
योग के इस राष्ट्रीय पर्व की शुरुआत भारतीय संस्कृति के अनुसार मंत्रोच्चार और दीप प्रज्वलन के साथ की गई। दीप प्रज्वलन की रस्म में मुख्य अतिथि के रूप में सरदार गुरदर्शन सिंह सैनी (अध्यक्ष, गुरनाम सिंह एंड कंपनी), श्री कृष्ण पाल शर्मा (पूर्व अध्यक्ष, जिला मोहाली योजना बोर्ड), भाई टोनी राणा (वर्तमान नगर पार्षद एवं समाजसेवी), एडवोकेट मुकेश गांधी तथा अन्य संगठनों के प्रमुख एवं पतंजलि योग संगठन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत छोटे-छोटे बच्चों द्वारा मंच पर योग आसनों के सुंदर प्रदर्शन से हुई, जिसे देखकर उपस्थितजन बहुत प्रभावित हुए।
इस अवसर पर पतंजलि योग समिति, जिला डेराबस्सी के जिला प्रभारी श्री राजेश शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए योग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी।
राजेश शर्मा ने उपस्थित लगभग 500 साधकों को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त "सामान्य योग अभ्यासक्रम – प्रोटोकॉल" के अनुसार योगाभ्यास करवाया।
इस विशेष अवसर पर हलका डेराबस्सी के वर्तमान विधायक सरदार कुलजीत सिंह रंधावा भी कुछ समय के लिए कार्यक्रम में उपस्थित हुए और योग के लाभों पर अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों को पतंजलि योग संगठन की ओर से सम्मानित किया गया।
पीसीसीपीएल कंपनी के मानव संसाधन प्रमुख श्री यशवर्धन त्रिपाठी को संगठन को प्रतिवर्ष सहयोग देने के लिए विशेष रूप से धन्यवाद दिया गया।
कार्यक्रम में संगठन की ओर से सुश्री दीपिका शर्मा (जिला प्रभारी – भारत स्वाभिमान युवा शाखा), बहन स्नेह लता (तहसील प्रभारी – भारत स्वाभिमान युवा शाखा), भाई दीपक शर्मा (तहसील प्रभारी – पतंजलि योग समिति), भाई शंकर लाल (तहसील प्रभारी – भारत स्वाभिमान ट्रस्ट), बहन सुनीता चोपड़ा (कोषाध्यक्ष – भारत स्वाभिमान युवा शाखा), भाई धर्मेन्द्र ठाकुर, भाई जोगिन्द्र सिंह, भाई राम कुमार, भाई रवि वर्मा, भाई अनिल कुमार, भाई श्री राम, भाई सचिन लुथरा सहित संगठन के अन्य सदस्य एवं योग शिक्षक, कर्मठ कार्यकर्ता, योग साधक तथा बड़ी संख्या में भाई-बहन, युवा एवं बच्चे उपस्थित रहे।
मंच संचालन का उत्तरदायित्व डॉ. सतीश कौशिक ने कुशलता से निभाया।कार्यक्रम के अंत में भाई टोनी राणा की ओर से औषधीय पौधों का वितरण किया गया।
समापन पर सभी उपस्थित जनों को पतंजलि के स्वास्थ्यवर्धक जूस, दूध और बिस्कुट का प्रसाद वितरित किया गया।