स्टार अकेडमी ने करवाया सबसे बड़ा फैशन शो

 स्टार अकेडमी ने करवाया सबसे बड़ा फैशन शो 

स्टार अकेडमी की 18 वी वर्षगांठ पर हुआ आयोजन




स्टार अकेडमी द्वारा  काॅसमो माॅल मे फैशन शो करवाया, जिसमे 3 से 30 साल तक के माॅडल रैम्प पर उतरे ।

टीवी एक्टर रुची महाजन इस शो की ब्रांड एम्बेसडर थी ।  जूनियर कैटेगरी में सीरत और आरव , कैटेगरी बी मे सेजल और सारांश शोस्टापर कैटेगरी सी मे मनसीरत शो ओपनर और शोस्टापर कगना और आरव रहे । 




डिजाइनर खुशी की ओसियन मे शो ओपनर लभजीत सिंह और शोस्टापर के निखिल- सोनाली रहे , डिजाइनर स्नेहा के साडी फ्यूजन मे पीहू और डिजाइनर  सौरभ संजप लहंगा हाउस मे सोनिया वर्मा , लभप्रीत शो ओपनर और शोस्टापर हरमन टांक रही ।

और जी टीवी फेम अंजलि आस्था ने शो कोरियोग्राफ किया था तथा बच्चों को ट्रेनिंग भी दी थी ।


रमेश राणा मुख्य मेहमान रहे , 

सोनू सेठी जी ने अपने गाने से सबका दिल  जीत लिया.।अकेडमी से जुडे कई नामचीन हस्तियाँ रवी शर्मा , अमन सैनी ,  सोनू प्रधान,  दविंदर कौर , मंजू बाला , गुरबल कौर , प्रोड्यूसर बलकार सिंह हौडा , सतविंदर कौर , शारदा रानी , मिस अल्का  ने भी आकर बच्चो का हौसला बढाया । 




क्लीम प्रोपर्टीज से नवनीत जी ने मख्य स्पान्सर , ओमिका क्रियेशन, कुल्हर पीजा , जे साइन  

ईस्कान डायमंड , गुरटाय गिफ्ट , बी एल सी सी  स्पॉन्सर रहे ।ये शो टीवी एक्टर्स से भरा हुआ था , और वो इसलिए क्योंकि स्टार अकेडमी ने खुद अपने स्टार बनाए है। ये बच्चे स्टार अकेडमी की पहचान है । 




  मास्टर डी के , कोमल शर्मा और लभ राजपूत शो के जज थे। 

स्टार अकेडमी की डायरेक्टर प्रिया सिंह ने कहा की ये बच्चे  उनकी पहचान है और आए हुए सबका धन्यवाद किया ।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने