दिल्ली के युवक को साथी अकेला छोड़ कर चले गए श्रीमान पीके मेहता ने उसको घर दिल्ली पहुंचाया

 

दिल्ली के युवक को साथी अकेला छोड़ कर चले गए श्रीमान पीके मेहता ने उसको घर दिल्ली पहुंचाया



स्वर्णिम हिमाचल जन जागरण समिति प्रदेश कार्यकरणी सदस्य व जिला इकाई शिमला के प्रभारी श्रीमान  पीके मेहता ने फिर एक बार निस्वार्थ भाव से समाज सेवा में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए पिछले कल एक बहुत ही सहरानीय कार्य करते हुए  ( शादरा ) दिल्ली के गौरी शंकर नाम का लड़का जो कि किसी के साथ नारकंडा क्षेत्र मे काम करने आया हुआ था। उसके साथियों ने उसे वही पर छोड़ कर कही चले जाने से वह बिना पैसे के हमारी ग्राम पंचायत जरोल मे लगभग एक हफ्ता से इधर उधर घूम रहा था ।


जब मेने उससे घूमने की वजह जानी तो उसने मेरे को सारी बातें बताई और बोला की मेरे पास ना ही घर जाने को पैसे है ना कुछ खाने के लिए तभी मैने उसे पास के ढाबे मे खाना खिला कर उसे घर भिजवाने का आश्वासन् दिया । अपने परिवार से दूर पहुंचे हुए गौरी शंकर नाम के व्यक्ति को अपने अथक प्रयास से नारकंडा से बस मे बिठा कर पहले शिमला को भेज दिया वहा से उसे हिमाचल पथ परिवहन निगम शिमला डिपो के चालक श्रीमान शिशु जी जो कि ( श्यामनगर से शिमला ) बस मे अपनी सेवा नियन्त्रित दे रहे है उन्होंने हमें अपना बहुमूल्य सहयोग दिया जिसके लिए हम उनका सदा आभारी रहेंगे! इसके बारे में जब मैने पुलिस थाना कुमारसैन प्रभारी आदर्णीय श्रीमान जोशी जी से बात की उन्होंने मुझे अपना पुरा साथ देने का अश्वासन दिया। आगामी भविष्य में भी स्वर्णिम हिमाचल जन जागरन समिति प्रशासन के अधिकारियों से इसी तरह से सहयोग कि अपेक्षा करती है। जिन्होंने भी अपना बहुमूल्य सहयोग वह समय हमारी संस्था के लिए दिया हम सब उनका तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हैं ।

 गौरी शंकर को नारकंडा से बस द्वारा किराया खाने का खर्चा दे कर घर भेज दिया गया है। स्वर्णिम हिमाचल जन जागरन समिति के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री डॉक्टर कुलदीप मैहता जी व प्रदेश महासचिव आदरणीय श्री कपिल डोगरा जी एवम् जिला शिमला कि अध्यक्षा श्रीमति निशा भंडारी जी ने पीके मेहता जी को निस्वार्थ भाव से सराहनीय कार्य करते हुए उनका धन्यवाद सहित अभिवादन किया और आगे भी और नेक कार्य करने के लिए प्रेषित किया। इस नेक कार्य के लिए स्वर्णिम हिमाचल जन जागरन समिति प्रदेश टीम व जिला शिमला कि हमारी पुरी टीम बधाई की पात्र है जिनका सहयोग एवम् मार्ग दर्शन मुझे समय समय पर मिलता रहता है ।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने