दास्तान ए सरहंद फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज,फिल्म 2 दिसंबर को सिनेमाघरों की बनेगी शान
डेराबस्सी, पंजाबी फिल्म दास्तान ए सरहंद की रिलीज की तारीख फाइनल हो गई है। फिल्म 2 दिसंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। डेराबस्सी मे विधायक कुलजीत रंधावा ने श्री गुरु नानक देव जी की जयंती पर पंजाबी धार्मिक फिल्म Dastaane E Sirhind का पोस्टर रीलिज किया। उन्होंने कहा कि गुरूनानक देव जी ने समूची मानवता को जिन्दगी जीने का रास्ता दिखाया है। गुरुनानक जी के संदेश नाम जपो, किरत करो और वंड छको का सही मायने में इस्तेमाल मानवता की सेवा ही है।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर विमल चोपड़ा ने बताया कि फिल्म 2 दिसंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म अपने आप में एक हटके साबित होगी क्योंकि फिल्म में एनिमेशन के जरिए भी सीन बनाए गए हैं। फिल्म में सिख इतिहास के बारे में जानकारी दी गई है। विमल चोपड़ा ने आगे कहा कि बच्चों के लिए यह फिल्म बहुत ही अहम है। फिल्म में कई हिस्से एनिमेशन द्वारा तैयार किए गए हैं। फिल्म को बड़ों के साथ-साथ बच्चों को भी जरूर देखनी चाहिए। बात करें फिल्म के बारे में तो फिल्म में पंजाबी के दिग्गज कलाकार नजर आएंगे।फिल्म में गुरप्रीत घुग्गी, जैकिंथ काउवियर, योगराज सिंह, शाहबाज खान, जसवंत दमन, सरदार सोही,प्रमोद मुठो, गुरिंदर माकना, संजय स्वराज, गुरप्रीत भंगू अंश तेजपाल, गुरमीत सज्जन, राणा विक्रम सिंह है।
फिल्म की कहानी,स्क्रीनप्ले और संवाद नवी सिधु के है। फिल्म में गीत खाक ने लिखे है। संगीत गुरकरण सिंह, जस्किरत सिंह, आर गुरु का है। संपादक संजय शंकला . जैसा की आप को पहले बताया गया है की फिल्म में बहुत से ऐसे सीन है जो एनीमेशन के जरिये दिखाए गए है और बहुत ही मुश्किल काम होता है।इस की जिम्मेदारी क्रिएटिव डायरेक्टर/एनीमेशन स्टोरी बोर्ड पुनीत धालीवाल की है। डीओपी मोहन वर्मा है। साउंड डिजाइन दीप बावा का है। फिल्म के एग्जिकियूटिव प्रोडूसर मधुकर शर्मा है। फिल्म वाइटहिल स्टूडियो द्वारा रिलीज की जा रही है।
फिल्म के निर्माता है विमल चोपड़ा हरसिमरन सिंह, मनिंदर पपनेजा।