फिल्म 'लल्ला' के लिए कुणाल तिवारी ने नहीं कटवाए कई महीनो तक दाढ़ी, नहीं की कोई और फिल्म

 फिल्म 'लल्ला' के लिए कुणाल तिवारी ने नहीं कटवाए कई महीनो तक दाढ़ी, नहीं की कोई और फिल्म 



अपने किरदार को कहानी के अनुसार करने के लिए कुछ कलाकार पूरी तरह से अपने किरदार में चले जाते है। इन्ही कलाकारों में से एक है कुणाल तिवारी, जिनकी अदाकारी और उनके अनोखे अंदाज ने  दर्शको के बीच एक खास जगह बना ली है। कुणाल तिवारी इन दिनों अपनी नयी फिल्म 'लल्ला' की शूटिंग सोनभद्र में कर रहे है। फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी एक तस्वीर सामने आयी है जो काफी आकर्षित कर रही है। इस तस्वीर में उनकी बढ़ी हुई दाढ़ी देखकर लोग हैरान है की क्या यह असली है या नकली। तो आपको बता दे की उनकी यह दाढ़ी बिलकुल ही असली है। 


अपने निजी पीआरओ संजय भूषण पटियाला को खास जानकारी देते हुए कुणाल तिवारी ने बताया की ''इस फिल्म के लिए मैंने पिछले 8 से 9 महीनो तक अपनी दाढ़ी नहीं कटवाई साथ ही मैंने कोई और फिल्म भी नहीं की क्योंकि मुझे इस किरदार को बेहद ही करीब से करना था। मेरे लिए ये किरदार मेरे दिल के बेहद करीब है और मैं इस फिल्म से दिल से जुड़ा हूँ। इसलिए मैंने इस किरदार को दिल से अपनाया है। फिल्म की शूटिंग के दौरान हमारी पूरी टीम बेहद ही दिल लगाकर फिल्म की शूटिंग कर रही है।


फिल्म के निर्माता वेद तिवारी, मनीष जैन और अशोक पांडेय है . फिल्म के निर्देशक धीरेन्द्र झा है जिन्होंने कई नए प्रकार की फिल्मे इंडस्ट्री को दी है .और आगे भी नयी और अच्छी फिल्मे लेकर आ रहे है.


 माँ शांति फिल्म्स और एमजे फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म को लेकर एक्टर कुणाल तिवारी बेहद उत्त्साहित है,आपको बता दे फिल्म 'लल्ला' में कुणाल तिवारी के साथ प्रीती शुक्ला मुख्य भूमिका में है साथ ही संजय पांडेय, सोनिया मिश्रा , बालेश्वर सिंह, देवेंद्र पाठक और भानु पांडेय भी नजर आएँगे। फिल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला है. गीत संगीत मुन्ना दुबे का है।  ईपी महेश उपाध्याय और डीओपी नागेंद्र कुमार है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने