इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा शिविर में 86 ने किया रक्तदान
डेराबस्सी स्माल स्केल इंडस्ट्री वेलफेयर एसोसिएशन व लघु उद्योग भारती के सहयोग से चौथा रक्तदान शिविर समाजसेवी मनोहर लाल ढींगरा की श्री गणेश सोप फैक्ट्री में लगाया गया। इसमें जीएमसीएच 32 चंडीगढ़ की से डॉ रवनीत कौर की अगुवाई में मेडिकल टीम ने 86 रक्त यूनिट ब्लड एकत्रितकिए गए।
इस मौके पर सभी के लिए विशाल लंगर का भी आयोजन किया गया। एसोसिएशन के मुख्य सदस्य गुरजीत सिंह कोहली, प्रदीप मोंगिया, राजेंद्र पाल भारती, राजीव राणा, साहिल गर्ग, बीरबल और दीपक ढींगरा भी मौजूद । डेराबस्सी नगर परिषद की प्रधान श्रीमती आशू उपनेजा के पति नरेश उपनेजा, जगदीश कत्याल, एमसी दविंदर सिंह, एमसी हरविंदर सिंह, अमृतपाल सिंह, मनजीत सिंह, पवन पम्मा, हरभजन सिंह,महेंद्र पाल सरना विशेष रूप से शामिल हुए। सभी ने रक्तदानदानियों को स्मृति चिन्ह व सर्टीफिकेट देकर सम्मानित किया और इस नेक कार्य के लिए आयोजकों की सराहना की।