कुशीनगर में शुरू हुई भोजपुरी फिल्म "गुम है किसी के प्यार में" की शूटिंग, प्रमुख भूमिकाओं में पृथ्वी तिवारी और संचिता बनर्जी
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा देने की पहल का असर अब ज़मीन पर दिखने लगा है। इसी कड़ी में भोजपुरी फिल्म "गुम है किसी के प्यार में" की शूटिंग कुशीनगर जिले के पगरा पड़री गांव में शुरू हो गई है। फिल्म की शुरुआत गांव के प्रधान पप्पू कुशवाहा के घर विधिवत पूजा-पाठ के साथ की गई।
फिल्म का निर्देशन कर रहे संदीप मिश्रा ने बताया कि यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा के लिए एक नया मील का पत्थर साबित होगी। दर्शकों को इसका रोमांचक पारिवारिक कंटेंट बेहद पसंद आएगा। संदीप मिश्रा इससे पहले भी कई सराहनीय फिल्में बना चुके हैं और यह फिल्म लक्स इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है।
फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं साउथ की लगभग 10 फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता पृथ्वी तिवारी, और उनके साथ नज़र आएंगी संचिता बनर्जी। इसके अलावा संजुक्ता राय, मनोज सिंह टाइगर, साहब लाल धारी, प्रमोद पांडे, चेतन सिंह, अंशु तिवारी, रमेश यादव और मनमोहन मिश्रा जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
फिल्म की कहानी संदीप मिश्रा ने लिखी है, जबकि पटकथा और संवाद संजय तिवारी और चंदन सिंह द्वारा तैयार किए गए हैं। छायांकन कृष्णा पांडे का है, एक्शन की कमान अशोक लाल यादव के हाथों में है, और गीतकार हैं प्रमोद पांडे और रवि राज दीपु। संगीत सुप्रसिद्ध संगीतकार मधुकर आनंद ने तैयार किया है, जबकि प्रचार प्रसार का ज़िम्मा संजय भूषण पटियाला संभाल रहे हैं। सह-निर्देशक की भूमिका में संजय तिवारी, विशाल शर्मा और करिश्मा यादव हैं।
फिल्म की शूटिंग कुशीनगर जिले के विभिन्न इलाकों में की जा रही है, और शूटिंग स्थल पर दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। इससे साफ ज़ाहिर है कि फिल्म को लेकर लोगों में गहरी उत्सुकता है।