धूमधाम से हुई चाइल्ड एंथम सॉन्ग की रिलीजिंग

धूमधाम से हुई चाइल्ड एंथम सॉन्ग की रिलीजिंग

धूमधाम से हुई चाइल्ड एंथम सॉन्ग की रिलीजिंग

संगीत की दुनिया में बच्चे कहां पीछे रहने वाले हैं । यूं तो आप किसी भी उम्र में गीत गा सकते हैं या फिर एक्टिंग कर सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको सही प्लेटफार्म मिलना बहुत ही जरूरी होता है। ऐसे ही बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए और उनकी प्रतिभा को उभारने के लिए चाइल्ड एंथम सॉन्ग की रिलीजिंग की गई ।  गोल्ड गेम स्टूडियो और धीरज खन्ना प्रोडक्शन ने बहुत ही शानदार तरीके से म्यूजिक इंडस्ट्री और फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ही बढ़िया नाम  कमाया है और बहुत ही अच्छे लेवल पर काम कर रहे हैं आज का महत्वपूर्ण विषय यह है चाइल्ड एंथम सॉन्ग की रिलीजिंग जो की ड्रीम्स इन होटल ढकोली मै किया गया जो कि गाया गया है मयंक खन्ना द्वारा । जो की एक दस साल का बच्चा है जिसने खुद लिखा भी है।

धूमधाम से हुई चाइल्ड एंथम सॉन्ग की रिलीजिंग

म्यूजिक कम्पनी गोल्डन गेम स्टूडियो और धीरज खन्ना प्रोडक्शन  डायरेक्टर एंड प्रोड्यूसर धीरज खन्ना,डीओपी हरदीप ,एडिटिंग संजय जोगी,कास्टिंग और मेकअप  नेहा खन्ना का है।

धूमधाम से हुई चाइल्ड एंथम सॉन्ग की रिलीजिंग

जानकारी देते हुए धीरज खन्ना ने बताया कि साथ ही हमने कई नए बच्चो को भी लांच किया है जिसमे मैं लीड पर मयंक खन्ना और अनया शर्मा और इसमें सभी बच्चों ने बखूबी किरदार निभाया है। इस अवसर पर पर महशूर पंजाबी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के कलाकार राणा जंग बहादुर भी पहुंचे . उन्होंने भी अपने विचार विमर्श इस पर प्रकट किए और जोर शोर से इसका प्रमोशन किया और साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें बच्चो के भविष्य को लेकर बहुत ही अच्छा कॉन्सेपट त्यार किया है। और साथ ही उन्होंने मयंक खन्ना के जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी।

धूमधाम से हुई चाइल्ड एंथम सॉन्ग की रिलीजिंग

 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने