खाटी मितान कृष्णा अनुज मेरे दिल के बहुत करीब विवेक गुप्ता
2 जून को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही छत्तीसगढ़ी फिल्म खाटी मितान कृष्णा अनुज फिल्म के निर्माता विवेक गुप्ता ने बताया कि यह फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है विवेक कहते हैं कि जब निर्देशक अनुपम भार्गव उनके पास फिल्म बनाने के लिए कहानियां लेकर आए थे तो उसमें से मुझे यह कहानी बहुत दिलचस्प लगी क्योंकि यह दो दोस्तों की कहानी है हंसी मजाक से भरपूर और आज की जनरेशन को अट्रैक्ट करने वाली कहानी लगी फिल्म में एक्शन स्टार दिलेश साहू और अनिरुद्ध ताम्रकार कृष्णा और अनुज के रोल में नजर आएंगे साथ ही हमने काजल सोनबेर और दिया वर्मा को भी इस फिल्म में उनके ऑपोजिट कास्ट की है और फिल्म में शर्मा सिंह बघेल कॉमेडी करते हुए नजर आएंगे फिल्म के बारे में बताते हुए विवेक कहते हैं कि वह छत्तीसगढ़ी सिनेमा को बहुत पसंद करते हैं क्योंकि रीजनल कंटेंट में बहुत स्कोप है विवेक कहते हैं खाटी मितान कृष्णा अनुज दर्शकों को बहुत पसंद आएगी और आगे भी वह छत्तीसगढ़ी फिल्मों का निर्माण जारी रखेंगे